दोस्तों जैसे-जैसे लोग आधुनिकता की ओर बढ़ रहे है तथा पूरा भारत डिजिटल भारत हो रहा हैं, एवं सभी लोगो के पास औसतन आज के समय मे मोबाइल फोन उपलब्ध है तथा सभी लोग आधुनिक युग की ओर बढ़ रहे है, तो इसी बीच लोगो को मोबाइल डाटा की भी जरूरत भारी मात्र मे पढ़ रही है
परंतु डाटा प्लान्स के महंगे होने व प्रत्येक जग हों मे नेटवर्क के न होन पर लोग ज़्यादातर वाई-फ़ाई का प्रयोग करते है इसी को ध्यान मे रखते हुए गूगल ने एक नयी सूचना जारी की है। तो चलिये जानते है की वो सूचना क्या है। अगर आपने अभी तक हमें फॉलो नहीं किया है तो जल्दी से फॉलो कर लीजिये।
हाल ही मे गूगल ने भारतीय रेल्वे टेलिकॉम कंपनी रेल टेल से साझा किया है तथा यह बात कहा है की भारत मे 400 रेल्वे स्टेसनों मे फ्री वाईफाई की सुविधा दी जाएगी। यह सर्विस 2016 मे जारी किए गए डिजिटल इंडिया को ध्यान मे रखते हुए जारी किया गया है।
जिसमे आने वाले पीढ़ी को आधुनिक युग से रूबरू कराया जा सके। यह वाई-फ़ाई की सुविधा तकरीबन 30 मिनट तक रहेगी तथा। पर यूजर के हिसाब से 350 एमबी डेलि डाटा दी जाएगी वो भी फ्री।
No comments:
Post a Comment