दोस्तों फिल्मों मे जितनी आम भूमिका हीरो की होती है उतनी ही आम भूमिका फिल्म मे विलेन की भी होती है। इसलिए पहले के फिल्मों मे विलेन को दमदार और खूंखार दिखाया जाता है। बॉलीवुड के फिल्मों मे तो कई प्रसिद्ध विलेन रहे है, जैसे की अमजद खान, प्रेम चोपड़ा, अमरीश पूरी रंजीत आदि। लेकिन अगर हम बात करे साउथ इंडियन फिल्मों की तो वहाँ के फिल्मों के विलेन भी बॉलीवुड के फिल्मों के विलेन से कम नहीं है।
आज हम बात कारेंगे साउथ इंडियन फिल्मों के ऐसे ही एक दमदार विलेन के बारे मे जिंनका नाम है प्रकाश राज बता दे की प्रकाश राज आज के दौर मे बॉलीवुड मे ही नहीं बल्कि टॉलीवुड मे भी एक जाना पहचाना नाम है। प्रकाश राज ने अपने मशहूर कलाकारी और अभिनय से सभी का मन मोहे हुए है। अब बात करते है प्रकाश राज के निजी जिंदगी के बारे में तो उनकी पहली पत्नी का नाम ललिता कुमारी है।
google image
जिस से इंनका तलाक साल 2009 मे हुआ था। प्रकाशा राज ने इसके बाद साल 2010 मे पोनी वर्मा से शादी की, बता दे की प्रकाश राज की तरह पोनी वर्मा भी बॉलीवुड से ताल्लुक रखती है।
google image
जी हाँ अभिनेता प्रकाश राज की पत्नी पोनी वर्मा बॉलीवुड के जाने-माने कोरिओग्राफर हैं। साल 2000 मे पोनी ने अपना बॉलीवुड कैरियर की शुरुवात की थी और अब तक वो कई रिऐलिटि शो मे भी नजर आ चुकी हैं। इतना ही नहीं पोनी को बेस्ट कोरिओग्राफर का अवार्ड भी मिला हैं।
google image
पोनी वर्मा आज एक बच्चे की माँ भी हैं इसके बावजूद भी उन्होने अपने फ़िगर को काफी मैंटेन करके रखा हुआ है यही वजह है की आज कल लोग पोनी की तारीफ करते नहीं थकते है।
google image
प्रत्येक बार सोसाल्मिडिया मे फोटो शेयर होने पर इन दोनों की फोटो काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं। तो दोस्तों आपको इन पति-पत्नी की जोड़ी कैसी लगी आप हमे लाइक व कमेंट कर के जरूर बताएं।
No comments:
Post a Comment