दोस्तों फिल्मों मे जितनी आम भूमिका हीरो की होती है उतनी ही आम भूमिका फिल्म मे विलेन की भी होती है। इसलिए पहले के फिल्मों मे विलेन को दमदार और खूंखार दिखाया जाता है। बॉलीवुड के फिल्मों मे तो कई प्रसिद्ध विलेन रहे है, जैसे की अमजद खान, प्रेम चोपड़ा, अमरीश पूरी रंजीत आदि। लेकिन अगर हम बात करे साउथ इंडियन फिल्मों की तो वहाँ के फिल्मों के विलेन भी बॉलीवुड के फिल्मों के विलेन से कम नहीं है।
जिस से इंनका तलाक साल 2009 मे हुआ था। प्रकाशा राज ने इसके बाद साल 2010 मे पोनी वर्मा से शादी की, बता दे की प्रकाश राज की तरह पोनी वर्मा भी बॉलीवुड से ताल्लुक रखती है।
जी हाँ अभिनेता प्रकाश राज की पत्नी पोनी वर्मा बॉलीवुड के जाने-माने कोरिओग्राफर हैं। साल 2000 मे पोनी ने अपना बॉलीवुड कैरियर की शुरुवात की थी और अब तक वो कई रिऐलिटि शो मे भी नजर आ चुकी हैं। इतना ही नहीं पोनी को बेस्ट कोरिओग्राफर का अवार्ड भी मिला हैं।
पोनी वर्मा आज एक बच्चे की माँ भी हैं इसके बावजूद भी उन्होने अपने फ़िगर को काफी मैंटेन करके रखा हुआ है यही वजह है की आज कल लोग पोनी की तारीफ करते नहीं थकते है।
प्रत्येक बार सोसाल्मिडिया मे फोटो शेयर होने पर इन दोनों की फोटो काफी ज्यादा सुर्खियां बटोरती हैं। तो दोस्तों आपको इन पति-पत्नी की जोड़ी कैसी लगी आप हमे लाइक व कमेंट कर के जरूर बताएं।
No comments:
Post a Comment