बॉलीवुड की इस मशहूर अभिनेत्री की बेटी है बेहद हॉट और खूबसूरत
दोस्तों फिल्मों मे हीरो हीरोइन के अलावा और भी कई कलाकार मौजूद होते है। जो अपने शानदार अदाओं व कलाकारी से सबका दिल जीत लेती है। आज हम बात करने जा रहे है टीवी व सिरियल की एक ऐसे ही कलाकार के बारे मे। इस कलाकार का नाम दीप शीखा नागपाल है।
दीप शिखा का जन्म 27 जनवरी 1977 मे हुआ था। इनहोने अपने कैरियर की शुरुवात साल 1997 मे प्रसिद्ध कार्य-क्रम शक्ति मान से किया था। शाहरुख खान की कोयला फिल्म से इनहोने बॉलीवुड मे कदम रखा था। इसके बाद दीप शिखा को कई लोकप्रिय कार्य क्रमों मे भी देखा गया जैसे की सोन परी, शरारत, सीआईडी, दीपशिखा ने सिर्फ टीवी सिरियल मे ही नहीं बल्कि कई प्रसिद्ध फिल्मों मे भी काम किया है।
दीप शिखा अभी तक 50 से भी ज्यादा फिल्मों मे अभिनय कर चुकी है। खुब्शुरत व हाशिन दिखने वाली दीप शिखा ही नहीं बल्कि उनकी बेटी भी आज कल अपने अदाओं से जम केआर शुर्खियाँ बटोर रही है। दीप शिखा की बेटी का नाम विधिका है। विधिका दीप शिखा तथा उनकी पहले पति जीत उपेंद्र की बेटी है। जीत व दीपशिखा का तलाक 2007 मे हुआ था।
इसके बाद दीपशिखा ने इंदौर मे रहने वाले केशव अरोरा से शादी केआर लिया जो कि ये दूरियाँ टीवी सिरियल के सह-कलाकार थे। केशव व दीप शिखा को स्टार प्लस के नच बलिए कार्य क्रम मे भी एक साथ देखा जा चुका है।
दीप शिखा की बेटी विधिका ने मुंबई की एक स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी की है। विधिका नागपाल ज़्यादातर समय सोश्ल मीडिया को देती है तथा, काफी समय तक सोश्ल मीडिया मे एक्टिव रहती है।
विधिका को अक्सर अपने मम्मी के साथ देखा गया है। बता दे की विधिका का एक छोटा भाई भी है जिसका नाम विवान है।
तो दोस्तों आपको दीपशिखा की बेटी विधिका कैसी लगी नीचे लाइक व कमेंट मे जरूर बताए।
No comments:
Post a Comment