देखिये 3 साधारण लोग जो की अचानक ही हॉलीवुड सितारे बन गए - AMULYA NEWS INDIA

AMULYA NEWS INDIA

AMULYA NEWS INDIA- latest news and breaking news in hindi from india and world only at firstpost hindi. we provide all news in hindi on entertainment, offbeat, technology, health, science and humor.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, June 11, 2018

देखिये 3 साधारण लोग जो की अचानक ही हॉलीवुड सितारे बन गए



दोस्तों अगर किसी के मन मे कुछ करने की चाह होती है, ना तो वह इंसान एक न एक दिन वो इंसान बन ही जाता है। तो चलिये दोस्तों आज हम बात करते है कुछ ऐसे ही हॉलीवुड अभिनेताओ के बारे मे जो की अचानक से एक प्रसिद्ध स्टार बीएन गए ये अभिनेताए बचपन से ही न तो थिएटर मे गए और न ही कोई नाटक स्कूल मे जॉइन किया ये लोग बचपन से ही हस्तियाँ बनने के सपने देखते थे। आज हम बात करेंगे पाँच ऐसे हॉलीवुड अभिनेताओं के बारे मे जो की पहले तो एक साधारण लोग थे पर उन्होने अपने आप को इस तरह से ढाला की प्रसिद्ध सुपर स्टार बीएन गए।

1. हैरिसन फोर्ड-
हैरिसन फोर्ड एक आम परिवार मे जन्मे हुए सख्स थे तथा इनहोने ने अपनी मेहनत व लगन से ये मुकाम हाशील किया। हैरिसन फोर्ड का जन्म 13 जुलाई 1942 को अमेरिका मे हुआ था इनकी पहली फिल्म स्टार वार्स थी जिसमे इनहोने हान सोलो का रोल निभाया था। इनहोने अपने कैरियर की शुरुवात इंडियाना जोंस नामक फिल्म से की। जो की एक साइन्स फिक्स्न फिल्म थी इस से इसके बाद इनहोने एक के बाद एक सुपरहिट फिल्म दिये अभी तक की इनकी कूल संपत्ति 4.7 बिल्यन डौलर है।
2. इवंगीलीन लिली-
इवंगीलीन लिली का जन्म 3 अगस्त 1979 मे कनाडा मे हुआ था, इंनका निक नाम एवी मंकी है। एक दिन जब ये फ्लाइट से घर वापस आ रहे थे तभी, किसी वायक्ति ने इन्हे मौडलिंग करने का सुझाव दिया। तभी से इनहोने अपनी कैरियर की शुरुवात हॉलीवुड फिल्मों मे अभिनेत्री के रूप मे किया। इनहोने कई सुपरहिट फिल्मों मे काम किया है जैसे रियल स्टिल, द होबबीट, एण्ट मैन एंड वास्प, अवेंजर्स 4, इत्यादि।
3.विल स्मिथ-
विल स्मिथ का जन्म 25 सितंबर 1968 मे हुआ था। ये एक अमरीकी फिल्म अभिनेता, फिल्म निर्माता है। विल स्मिथ को अभी तक 4 गोल्डेन ग्लोब अवार्ड और एकादमी अवार्ड तथा ग्रैमी अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका है। इनकी अभी तक की कूल कमाई 250 मिल्यन डौलर है।
इसी प्रकार की और खबरों से घिरे रहने के लिए हमें फॉलो करें।

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here