दोस्तों आज हम बात करने जा रहे है साउथ के जाने-माने व प्रसिद्ध अभिनेता अल्लु अर्जुन के बारे मे जी हाँ दोस्तों आज हम बात करने वाले हैं अल्लु अर्जुन के बारे मे, साउथ फिल्मों के अभिनेता अल्लु अर्जुन का नामे भले ही उत्तर भारत के लोगो को पता न हो लेकिन उनके सुपर हिट फिल्मों के हिन्दी डब वर्शन सभी ने देखे ही होंगे अल्लु अर्जुन एक मल्टी टाइलेंटेड हीरो है।
यह बात तो सभी जानते ही होंगे की अल्लु अर्जुन को उनकी शानदार पर्सनैलिटी और अभिनय के वजह से कई लडकीयां उनकी दीवानी है। लेकिन आज हम आप लोगो को उस अभिनेत्री के बारे मे बताने जा रहे है जिसके पीछे साउथ के मशहूर सुपरस्टार अल्लु अर्जुन पड़े है। हम आपको बात दे की अल्लु अर्जुन बॉलीवुड के जिस अभिनेत्री पर फिदा है। वो कोई और नहीं बल्कि सैफ अली खान की बेटी साराह अली खान है।
जो की अपनी खुब्शूरती और शानदार अभिनय के दम पर बॉलीवुड मे अपनी एक अलग पहचान बनाने के लिए लगातार कोशिस मे लगी हुई है। सैफ अली खान की बेटी साराह अली खान इस साल बॉलीवुड मे डेब्यु करने वाली है। इस बात मे कोई शक नहीं के रणवीर सिंह के साथ साराह अली खान की एंट्री धमाकेदार रहेगी।
रणवीर सिंह भी हर बार अपने अभिनय से हम सबको चौकाते आए है। कुछ ही महीनों पहले दीपिका पादुकोन की फिल्म पद्मावत मे रणबीर कपूर ने काफी अच्छी भूमिका निभाईं और इसिलिए आज कल वो काफी ज्यादा ट्रोल और शॉट-आउट मे भी नजर आते है।
और अगर साउथ फिल्मों की बात करें तो अल्लु अर्जुन और साराह अली खान को एक ही पर्दे मे देख कर तो मजा आजाएगा। साराह अली खान ने अपने पहले ही फिल्म के पोस्टर से सुर्खियां बटोर नि शुरू कर दी थी। वही अगर खबरों की माने तो ऐश कहा जा रहा है की साउथ फिल्मों के सुपरस्टार अल्लु अर्जुन अपने आने वाले फिल्म सराइनाडु 2 मे साराह अली खान के साथ काम करते हुए एक ही पर्दे मे नजर आ सकते है।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो इसे लाइक करें व और भी इसी प्रकार के खबरों से घिरे रहने के लिए हमें फॉलो करें
No comments:
Post a Comment