बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा तथा अमेरिकन सिंगर निक जोनस की सगाई कुछ दीनो से काफी चर्चे में है । अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा ने अपनी पहचान भारत मे ही नहीं बल्कि विदेशो मे भी बना रखी है, दिन ब दिन इनकी फैन फलोविंग सिर्फ बढ़ते ही जा रही है , अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा एक कलाकार होने के साथ-साथ एक सिंगर और सफल माडल भी है ।
सगाई चर्चे मे होने के कारण अब फैंस को इनकी शादी की तारीख का इंतजार है। इसी बीच निक जोनस के पिता और प्रियंका चोपड़ा के होने वाले ससुर पॉल जोनस से जुड़ी एक ऐसी खबर आई है, जो की आप लोगो को हैरान कर सकती है । जी हां, निक जोनस के पिता पॉल की एक रियल एस्टेट कंपनी पर एक मिलियन डॉलर यानी करीब 7,10,00,000 रुपये से ज्यादा का कर्ज है। इसमें 2,68,000 डॉलर यानी करीब 1,90,00,000 रुपये का एक जजमेंट भी शामिल है। यह केस उनकी कंपनी हार गई थी। खबरों के मुताबिक अब निक जोनस के पिता पॉल जोनस पैसो के लिए अपनी न्यू जर्सी कंस्ट्रक्शन और रियल एस्टेट कंपनी की संपत्ति बेचने की योजना बना रहे हैं । खबरों के मुताबिक निक जोनस के पास तकरीबन 25 मिलियन डॉलर यानी करीब 1,77,00,00,000 रुपये की संपत्ति है । निक ने अपनी संपत्ति ज़्यादातर सोलो आर्टिस्ट के रूप मे बनाई है। सिंगर निक जोंनस ने सिंगिंग के अलावा फिल्म एक्टिंग मे भी अपना पैर जमाने की कोशिस की है तथा ऐसा करने मे सफल भी हुए है। निक ने हाल ही में हॉलीवुड फिल्म 'जुमनजी' के सिक्वेल में काम किया है। बता दे की बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा ने 18 अगस्त को इंस्टाग्राम मे निक जोनस के साथ अपनी सगाई का अनाउंसमेंट किया था ।
प्रियंका ने सगाई की जानकारी देते हुए अपने साथ निक एक तस्वीर शेयर की थी। देसी गर्ल की जिंदगी के इस खास दिन पर उनकी फैमिली और फ्रेंड्स मौजूद रहे। वहीं, उनके होने वाले पति निक जोनस के परिवार के लोग भी रोका सेरिमनी में शरीक हुए थे। इसके बाद उन्होंने सगाई पार्टी आयोजित की, जिसमें कई फिल्मी हस्तियां शामिल हुए थे ।
No comments:
Post a Comment