दोस्तों आज का युग इन्टरनेट का यूग है हर रोज़ तक़रीबन करोड़ों फोटोस सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड होती है, जो की नार्मल बात है मगर इन्ही बिच में कुछ अतरंगी सी दिखने वाली फोटोस भी सोशल मीडिया साइट्स पर अपलोड होती है जो की देखने में तो काफी नार्मल लगता है पर उसके अंदर कुछ रहस्य व कलाकृतियाँ छुप्पी रहती है, तो दोस्तों हम आज कुछ इशी प्रकार की फोटोस के बारे में बात करेंगे, तो चलिए शुरू करते है|
1.स्विमिंग पूल में बैठी लड़की-
दोस्तों ये फोटो देखने में तो इस प्रकार दीखता है जैसे किसी लड़की के गले को काट क अलग कर दिया हो मगर बात ये नहीं है. दरअसल इस फोटो में दो लड़की शामिल है|
2.छत पे लेटी हुई लड़की -
इस फोटो में एक लड़की छत के उपर में इस प्रकार सोई है जैसे की कोई इंसान अपने बिस्तर पर सोता है पर देखा जाये तो ये फोटो काफी ज्यादा खतरों से भरा है.
3.भालू के साथ सेल्फी-
देखा जाये तो ये सेल्फी काफी ज्यादा खतरनाक है क्यूंकि भालू जंगली जानवर होते है जो की हमेशा जंगल में ही रहते है, और बहूत ही ज्यादा खूंखार होते है, पर इस फोटो में एक आदमी और एक जानवर के बिच के दोस्ती को दिखाया गया है|
4. मैदान से ऊपर २,००० फुट की ऊंचाई से हेलीकॉप्टर में से तीन भाइयों की सेल्फी-
दोस्तों इस तश्वीर में खतरों के सारे रिकार्ड्स को तोड़ दिया गया है, इस तश्वीर में 3 भाइयों को दिखाया गया है जो की बिना किसी सेफ्टी के 2000 फूट के उचाई से चलते हुए हेलीकाप्टर से सेल्फी लिया गया है जो की काफी ज्यादा खतरनाक व रिस्की है थोड़ी सी भी लापरवाही से इन तीनो की जा जान जा सकती है.
5. एक गलत कदम ये गयी-
दोस्तों कई लोग अनोखे रिकॉर्ड बनाने के लिए कई पागलपन के शिमाओं को तोड़ देते है, इस तश्वीर में एक लड़की सबसे उचे पहाड़ पर चढ़ी है वो भी बिना कोई सेफ्टी थोड़ी सी भी लापरवाही इस लड़की को काफी ज्यादा महंगा पढ़ सकता है|
No comments:
Post a Comment