Third party image referenceदोस्तो आज हम आपको एक ऐसी बॉलीवुड की अभिनेत्री के बारे मे बताने जा रहे है। जिसने एक ही साल मे 3-3 बच्चो की माँ बन कर सबको चौका दी है। बॉलीवुड की सबसे खुब्शुरत अभिनेत्री सननी लियोनि ने एक ही साल मे 3-3 बच्चो की माँ बन कर सबको चौका दिया है।
Third party image referenceइन तीन बच्चो मे 2 बेटे और एक बेटी है। आपको बता दे की सननी लियोनि ने इन बच्चो को जन्म नहीं दिया है। लेकिन बिना जन्म दिये सननी ने 3 बच्चो को गोद लेकर एक माँ का फर्ज़ अदा किया है। आपको सायद पता नहीं होगा की 13 मई को मातृ दिवस के दिन सननी लियोनि का जन्म दिन था
Third party image referenceइस वजह से उन्होने एक अच्छी माँ बन केआर दिखाया है। आपको बता दे की सननी लियोनि ने 2017 के जून महीने मे एक बेटी निशा को गोद लिया था। निशा को गोद लेने के बाद सननी लियोनि व उनके पति डेनियल काफी ज्यादा खुश हुए थे। जिसके बाद सननी लियोनि ने 2018 मे गोरगेसी की मदद से 2 बेटों को जन्म दिया था। इन दो बच्चो का नाम नोह और अशर है। सच मे इस साल सननी लियोनि ने सभी लोगो को अच्छा खासा सर्प्राइज़ दिया है।
No comments:
Post a Comment