देखिये पाँच बॉलीवुड के सितारे जो की कैंसर नामक बीमारी से लड़ चुके है । - AMULYA NEWS INDIA

AMULYA NEWS INDIA

AMULYA NEWS INDIA- latest news and breaking news in hindi from india and world only at firstpost hindi. we provide all news in hindi on entertainment, offbeat, technology, health, science and humor.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Monday, September 3, 2018

देखिये पाँच बॉलीवुड के सितारे जो की कैंसर नामक बीमारी से लड़ चुके है ।

दोस्तों कैंसर आज के दौर मे सबसे घातक बीमारी का रूप धारण कर चुका है। तथा इस बीमारी ने भारत मे ही नहीं बलकी विदेशों मे भी कई लोगों की जाने ली है। इससे पहले कैंसर को एक अप्रत्याशित बीमारी माना जाता था जिसका कोई इलाज नहीं था पर अब ऐशा नहीं है। आज के दौर मे कैंसर से बचने के लिये कई प्रकार की दवाइयाँ उपलब्ध हो गयी है। परंतु कई लोग दुर्भाग्यवश अभी भी अपने जीवन को इस बीमारी के वजह से खो देते है। कैंसर ऐसी बीमारियों में से एक है जिसे प्रारंभिक चरणों में पता होना चाहिए, यदि पता नहीं चला तो यह मौत का कारण बन सकता है। और यही कारण है कि कई सेलेब्रिटी कैंसर से बच नहीं पाते हैं। आज हम कुछ ऐशे ही कलाकारों के बारे मे बात करेंगे जो की कैंसर जैसे घातक बीमारियों से जूझ चुके है।
1. सोनाली बेंद्रे - बॉलीवुड मे उत्कृस्ट प्रदर्शन करने वाली अभिनेत्री सोनली बेंद्रे भी कैंसर से जूझ रही हथी । कुछ समय पहले ही इस अभिनेत्री ने विदेशों मे जाकर इलाज कराया तथा कैंसर से निजात पा लिया ।
google image
2.मनीषा कोइराला- बॉलीवुड की सबसे श्रेष्ठ महिला अभिनेत्री मनीषा कोइराला को भी वर्ष 2012 मे कैंसर नामक घातक बीमारी से छुटकारा मिल गया था, एक दिन यह महिला अभिनेत्री अचानक बेहोश हो गयी तथा। इन्हे हॉस्पिटल मे भर्ती कराया गया जिसके बाद से पता चला की ये डिम्बग्रंथि के कैंसर से पीड़ित है। इसके बाद में यह महिला अभिनेत्री न्यूयॉर्क गई और वहां कैंसर का इलाजा कारवाई तथा कैंसर को मात दे दिया ।
google image
3. अनुराग बसु - यह उन्नत कलाकार बॉलीवुड मे एक अच्छे डाइरेक्टर व एक्टर के रूप मे जाने जाते है । कुछ साल पहले यह अभिनेता कैंसर नामक बीमारी के आखरी चरण से गुजर रहे थे तथा डॉक्टर्स ने भी इन्हे केवल 2 महीने का ही टाइम दिया था इसके बाद इनकी मृत्यु होना तय था पर इनहोने हिम्मत नहीं हारा तथा कैंसर से लड़े व अपने जीवन को एक नए शीरे से शुरू किया । तथा इस बीमारी से लड़के कैंसर पीड़ितों के लिए एक मिशाल बन गए ।
4. मुमताज़- 90 के दशक मे सबके दिलों मे राज़ करने वाली अभिनेत्री मुमताज़ भी एक समय ब्रेस्ट कैंसर नामक बीमारी से जूझ रही थी, हालाकी यह बात बहूत कम लोग ही जानते है। सन 2000 मे इनको पता चला की इन्हे ब्रेस्ट कैंसर है । तथा इलाज के बाद 54 साल के उम्र मे इनहोने ब्रेस्ट कैंसर से पूरी तरह से निजात पा लिया था ।
google image
5.युवराज सिंह- 2011 के वर्ल्ड कप के बाद सभी प्रशंसक पागल हो गए जब उन्हे पता चला की युवराज सिंह को उनके बाएँ फेफड़ो मे कैंसर है, लेकिन निरंतर केमों थेरपी के बाद इनहोने सफलता पूर्वक अप्रैल 2012 को इस बीमारी से पूरी तरह से निजात पा लिए । तथा आगे बढ़ गए और कैंसर के साथ अपनी यात्रा और लड़ाई के बारे में भी एक पुस्तक लिखी ।
google image

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here