देखिये इस तारीख को रिलीज होगी इस दशक की सबसे बड़ी फिल्म - AMULYA NEWS INDIA

AMULYA NEWS INDIA

AMULYA NEWS INDIA- latest news and breaking news in hindi from india and world only at firstpost hindi. we provide all news in hindi on entertainment, offbeat, technology, health, science and humor.

Breaking

Home Top Ad

Responsive Ads Here

Post Top Ad

Responsive Ads Here

Thursday, April 12, 2018

देखिये इस तारीख को रिलीज होगी इस दशक की सबसे बड़ी फिल्म

परिचय-दोस्तो हॉलीवुड के एक्शन फिल्मों का भारत के लोगो पर काफी क्रेज़ बढ़ चुका है, और बढ़ेगा भी क्यू नहीं हॉलीवुड की फिल्मे होती ही ऐसी है।एक्शन, थ्रिलर,एडवेंचर और साइन्स फिक्स्न से भरपूर, हॉलीवुड फिल्मे कॉमेडी मे भी हमेशा आगे रहते है। इसलिए लोग हमेशा, जब भी हॉलीवुड की फिल्मे रिलीज होती है तो वे हमेशा एक्साइटेड रहते है, फिल्म को देखने के लिए। तो चलिये अब बात करते है, फिल्म के बारे मे फिल्म अवेंजर्स इन्फ़िनिटि वारकी रिलीज डेट को मार्वल के द्वारा घोसीट केआर दिया गया है जिसे आप कई ऑनलाइन वेबसाइटों पीआर जा कर देख सकते है। फिल्म अवेंजर्स इन्फ़िनिटि वारअपने पहले फिल्म अवेंजर्स एज ऑफ अल्ट्रोनका अगला भाग है। जिसे मार्वल के द्वारा 27 अप्रैल को रिलीज किया जाएगा इस से पहले फिल्म को 23 अप्रैल 2018 को लॉस एंजिल्स मे रिलीज किया जाएगा तथा 27 अप्रैल को यूनाइटेड स्टेटस मे रिलीज किया जाएगा। इसके बाद फिल्म को भारत मे रिलीज किया जाएगा। फिल्म अगर भारत मे रिलीज होगा तो भारत मे उसे 4 भाषाओ मे रिलीज किया जाएगा जैसे-हिन्दी,इंग्लिश,तमिल,और तेलगु मे।


फिल्म के अभिनेता व निर्देशक-चलिये अब बात करते है फिल्म के निर्देशक व अभिनयकर्ता के बारे मे, इस फिल्म को एंथनी रुषों व जो रुषों के दारा निर्देशित किया जा रहा है। फिल्म मे मुख्य अभिनय करता है, रोबर्ट डौनी जूनियर जिन होने आइरन मेन जैसे सुपेरहित फिल्मों मे अभिनय कर चुके है। इसके बद्द फिल्म मे 3 और स्टार कास्ट है जैसे की क्रिस एवान्स जिनहोने केपटन अम्रीका की भूमिका निभाई थी। फिर है मार्क रुफ़्फ़लों जिनहोने हल्क की भूमिका निभाई थी फिर है। क्रिस हेम्स्वोर्थ जिनहोने थोर की भूमिका निभाई थी। फिल्म मे चारो सुपर हीरो शामिल है। और साथ मे इनके साथ ब्लैक विडो, हाक आइ,ब्लैक पैंथर,व गार्डियन्स ऑफ द गैलक्सि भी शामिल है, इनके साथ मे हमारा प्यारा स्पाइडर मैन भी शामिल है।


कहानी- दोस्तो जैसे की आप लोग जानते ही है अवेंजर्स की टीम हर बार दुनिया को बचाते आई है, ठीक इसी प्रकार से इस बार अवेंजर्स की टीम का सामना थॉमस थानोस जो की  इंटरगलेक्ट्रिक बदनामी तानाशाह के रूप मे जाना जाता है उनसे होने वाला हैं। फिल्म मे थानोस एक सुपरहिट विलेन के रूप मे नजर आएंगे, इस फिल्म मे थानोस दुनिया को तबाह कर उस पे राज करना चाहता है। और साथ ही साथ उनका लक्ष्य सभी छह इन्फिनिटी स्टोन्स, अकल्पनीय शक्तियों की कलाकृतियों को इकट्ठा करना है जिससे की वो दुनिया पे राज कर सके। थानोस को एयसा करने से अवेंजर्स  की टीम रोकती है तथा दुनिया को खत्म होने से बचाती है। दोस्तो अगर आपको ये न्यूज़ अच्छी लगी हो तो इसे लाइक करे तथा  इसी तरह की और खबरे पढ़ने के लिए हमे फॉलो करे। 

No comments:

Post a Comment

Post Bottom Ad

Responsive Ads Here